राज्य सरकारों से क्यों हो रही अनबन, क्या राज्यपालों की नियुक्ति का तरीका बदलना चाहिए?
जब राजनीतिक पार्टी से राज्यपाल नियुक्त होता है तो केंद्र से उस पर दबाव रहता है। इससे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी और राज्यपाल के बीच विश्वास कम हो जाता है। मेरी राय में राज्यपाल की नियुक्ति एक कमेटी द्वारा की जानी चाहिए जिसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और लोक सभा के नेता विपक्ष शामिल हों। अभी जो प्रथा आज चल रही है, वह गलत है।
from https://ift.tt/uhp9IcV https://ift.tt/FB61jyR
from https://ift.tt/uhp9IcV https://ift.tt/FB61jyR