डेप्युटी CM केशव मौर्य होंगे UP विधान परिषद के नेता! पहले दिनेश शर्मा के पास था यह पद
पिछली योगी सरकार में डेप्युटी सीएम रहे डॉ दिनेश शर्मा के पास उच्च सदन के नेता की जिम्मेदारी थी। इस बार दिनेश शर्मा मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केशव मौर्य को यह पद दिया जा सकता है। केशव मौर्य पहले से ही विधान परिषद के सदस्य है। वह विधानसभा चुनाव में सिराथू से हार गए थे।
from https://ift.tt/R2Ehkou https://ift.tt/Jf7Shu2
from https://ift.tt/R2Ehkou https://ift.tt/Jf7Shu2