प्रिय संजय राउत, डॉन कोर्लिओन से सीखो दुश्मनी निभाना!
महाराष्ट्र में बगावत के पहले दिन संजय राउत से जब टीवी रिपोर्टर ने एकनाथ शिंदे के बारे में पूछा, तो राउत का कहना था कि अरे शिंदे जी, तो मेरे भाई समान हैं। हम लोगों ने सालों-साल मिलकर शिवसेना के लिए काम किया है। वो तो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं… और भी न जाने क्या-क्या…इसके सिर्फ एक मिनट बाद रिपोर्टर ने पूछा, क्या पार्टी एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी? और राउत तपाक से बोले, बिल्कुल…पार्टी उन्हें मंत्री पद से हटा भी सकती है!
from https://ift.tt/5OaiCZb https://ift.tt/HSiO4xa
from https://ift.tt/5OaiCZb https://ift.tt/HSiO4xa