Top Story

'हर चीज की हद होती है...', पूर्व आईपीएस अध‍िकारी आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी से क्‍यों खुश हैं ISRO साइंटिस्‍ट रहे नंबी नारायणन

पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी पर इसरो में साइंटिस्‍ट रहे नंबी नारायणन ने संतोष जताया है। उन्‍होंने कहा है कि श्रीकुमार सभी हदें पार कर चुके थे। उनके मामले में भी श्रीकुमार ने मनगढ़ंत की कहानियां बनाई थीं। नंबी नारायणन को सुप्रीम कोर्ट ने बेकसूर करार दिया था।

from https://ift.tt/zy82CGb https://ift.tt/Kt7jxBe