Top Story

NCP-कांग्रेस के चक्‍कर में क्‍या डूब गई लुटिया, बाल ठाकरे की शिवसेना ने उद्धव राज में कैसे बदला चोला?

महाराष्‍ट्र में गहराते राजनीतिक संकट के बीच आज उद्धव ठाकरे की शिवसेना के अस्तित्‍व पर ही बन आई है। उनकी पार्टी के ज्‍यादातर विधायक बागी खेमे में जा चुके हैं। इस खेमे की कमान एकनाथ शिंदे के हाथों में हैं। चंद दिनों में उन्‍होंने उद्धव के पैरों के नीचे से जमीन खिसका दी है।

from https://ift.tt/OJWxUN2 https://ift.tt/Kt7jxBe