भूपेंद्र पटेल ने पूरा किया एक साल, गुजरात के 'बापू' को छोड़ेंगे पीछे!
Gujarat Latest News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कार्यकाल को मंगलवार को एक साल पूरे हो गए। गुजरात में अभी तक 17 मुख्यमंत्री हुए हैं। इनमें सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज है। वह 12 साल, 227 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। भूपेंद्र पटेल की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वह बतौर मुख्यमंत्री बापू यानी शंकर सिंह वाघेला से आगे निकल जाएंगे।
from https://ift.tt/YNO4k2p https://ift.tt/DuEGirF
from https://ift.tt/YNO4k2p https://ift.tt/DuEGirF