एसिडीटी, गैस के लिए खाते हैं Rantac, हो सकती है ये घातक बीमारी, इन 25 दवाओं को भी न लगाएं हाथ
रैनटैक टेबलेट का चलन इतना आम है कि लोग बिना डॉक्टर से परामर्श किए बगैर ही एसिडिटी होने पर मेडिकल पर लेने पहुंच जाते है। यदि आप एंटासिड रैनिटिडीन के नियमित उपभोक्ता हैं जो कि ज़ांटैक के रूप में भी लोकप्रिय है, तो आपको पता होना चाहिए कि इस दवा को भारत सरकार द्वारा हाल ही में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022 में हटा दिया गया है। इसकी वजह है रैनटैक के साइड इफेक्ट- शोध से बता चलता है कि इस दवा से कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। हाल ही में इस भारत सरकार द्वारा जारी आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची NLEM 2022 से रैनिटिडीन और 26 दुसरी दवाओं को हटा दिया गया है। यानी की अब इस दवाई का सेवन करना और बेचना दोनो मना होगा। बता दें, रैनटैक एक दवा है जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है। इसका उपयोग दिल में जलन, अपच और पेट में बहुत अधिक एसिड के कारण होने वाले अन्य लक्षणों के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता था। इसके अलावा इसका उपयोग पेट के अल्सर, रिफ्लक्स डिजीज और कुछ दुर्लभ स्थितियों के इलाज और रोकथाम के लिए भी किया जाता रहा है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/GceVu9z
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/GceVu9z
via IFTTT