कब खत्म होगी कोरोना वायरस महामारी? WHO ने दे दिया जवाब
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की चपेट में अब तक 616,154,218 लोग आ चुके हैं। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से 6,525,964 मारे जा चुके हैं। कुल संक्रमित लोगों में से 595,318,378 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से कोरोना के नए मामलों में कमी आई है और संक्रमण की गंभीरता भी कम हुई है। कोरोना वायरस कब तक खत्म होगा? यह एक ऐसा सवाल यह जिसका जवाब पूरी दुनिया जानना चाहती है। राहत की बात यह है कि इस सवाल का जवाब भी धीरे-धीरे सामने आ रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने माना है कि कोरोना महामारी का अंत होने वाला है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है लेकिन इसका अंत होता दिख रहा है। इस बयान के बावजूद, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने देशों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/d6PUxNW
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/d6PUxNW
via IFTTT