Top Story

देश के 19 राज्यों की विधानसभाओं में 10 प्रतिशत से भी कम महिला विधायक, सामने आई ये जानकारी

लंबे समय से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग हो रही है। इस विधेयक को पहली बार 1996 में संसद में पेश किया गया था। इसके बाद इसे कई बार पेश किया गया। साल 2010 में इस विधेयक को राज्यसभा में पारित किया गया था, लेकिन 15वीं लोकसभा के भंग होने के बाद इस विधेयक की मियाद खत्म हो गई।

from https://ift.tt/5EpZJo4 https://ift.tt/1OClk2S