'टर्न एंड ट्विस्ट' के दौर से गुजरने लगी बिहार की सियासत, कुढ़नी में हार के बाद नीतीश पर तेजस्वी के लिए क्या है प्रेशर?
कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू को मिली हार ने राजद नेताओं को मुखर कर दिया है। राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने नीतीश कुमार से इस्तीफा तक मांग दिया। उसके बाद अब राजद की ओर से तेजस्वी यादव के लिए नीतीश कुमार से रास्ता देने की मांग की जा रही है। कुढ़नी उपचुनाव में हार के बाद महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। स्थिति ये है कि दोनों दलों के नेता बेबाक बयानबाजी में व्यस्त हो गए हैं।
from https://ift.tt/dL9zMBj https://ift.tt/hveu7TB
from https://ift.tt/dL9zMBj https://ift.tt/hveu7TB