ऐसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे बच्चे? विश्वविद्यालयों, IIT और IIM में शिक्षकों के 11 हजार पद खाली
Winter Session Of Parliament: शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) तथा भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIM) में 11 हजार से अधिक पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उनके मुताबिक देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 18,956 स्वीकृत पदों में से कुल 6,180 पद खाली हैं।
from https://ift.tt/n79lMEv https://ift.tt/hxOSFae
from https://ift.tt/n79lMEv https://ift.tt/hxOSFae