हिमाकत की तो खैर नहीं... LAC के पास हवाई युद्धाभ्यास और अग्नि 5 के टेस्ट से भारत का चीन को साफ संदेश
India Vs China War: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में बीते 9 दिसंबर को भारत-चीनी सेना के बीच झड़प के बाद गुरुवार से भारतीय वायुसेना LAC के पास युद्धाभ्यास कर रही है। वायु सेना के मुताबिक, ये एक रूटीन कमांड लेवल एक्सरसाइज है और इसकी योजना तवांग झड़प से पहले ही बना ली गई थी। लेकिन इस अभ्यास के जरिए भारत चीन को सख्त संदेश दे रहा है कि वह ड्रैगन की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
from https://ift.tt/7Bk46Tr https://ift.tt/xgmMbce
from https://ift.tt/7Bk46Tr https://ift.tt/xgmMbce