सबको चपेट में ले रहा Omicron BF.7, वैक्सीन लगवाने वालों में दिख रहे ये 5 लक्षण
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप एक बार मंडराने लगा है। चीन से निकला यह खतरनाक वायरस उसी के लिए काल बनता जा रहा है। चीन में ओमीक्रोन वेरिएंट का सबवेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) तबाही मचा रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी अपनाने वाले इस देश में अचानक कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ने लगी है और रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। चीन में कोरोना वायरस का यह खतरनाक वेरिएंट आग की तरह फैल रहा है। इसे देखते हुए कोरोना वायरस की चौथी लहर (Covid 4th wave) की आशंका जताई जा रही है। यह घातक वायरस चीन के अलावा भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में फैल चुका है।बिजनेस स्टैण्डर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने आशंका जताई है कि सर्दियों में कोरोना का प्रकोप चरम पर होगा और कोरोना की तीन लहर आएंगी। पहली लहर अब से जनवरी के मध्य तक चलेगी। दूसरी लहर 21 जनवरी से शुरू हो सकती है जबकि तीसरी लहर फरवरी में शुरू हो सकती है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/CBYU76O
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/CBYU76O
via IFTTT