WWE स्टार Roman Reigns को कैंसर से बचने के लिए डाइट में करने पड़े ये बदलाव
WWE में Roman Reigns का एकतरफा दबदबा है। जॉन सीना के बाद रोमन रेंस के लिए ही तगड़ी फैन्स फॉलोइंग देखने को मिलती है। अब WWE Wrestlemania 39 में भी रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर की संभावित फाइट के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।रोमन रेंस को कैंसर? लेकिन क्या आप जानते हैं कि WWE सुपरस्टार Roman Reigns करीब 15 सालों से खतरनाक कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल पर ल्यूकेमिया से लड़ने की बात कबूली थी। ल्यूकेमिया एक खतरनाक खून का कैंसर है, जिसमें असामान्य रक्त कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं।टीवी पर रोमन रेंस ने बताया था कि उन्हें 2007 में पहली बार ल्यूकेमिया कैंसर (leukemia cancer) के बारे में पता चला था। लेकिन 2018 में वह दोबारा से उभर आया है और वो रेसलिंग से ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि, चार महीने बाद ही उन्होंने रिंग में वापिस की और कहा कि कैंसर से जंग के साथ रिंग में फाइट भी चालू रहेगी। ल्यूकेमिया कैंसर के दोबारा आने से डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर रोमन रेंस की डाइट काफी प्रभावित हुई थी। एक इंटरनेशनल फिटनेस पब्लिकेशन GQ को दिए इंटरव्यू में रेसलर रोमन रेंस ने डाइट में हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी थी।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/xS7YaPb
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/xS7YaPb
via IFTTT