Top Story

देश में मंडल बनाम कमंडल की राजनीति की कवायद, रामचरितमानस से 2024 का रण है निशाना?

इस वक्त यूपी और बिहार में रामचरितत मानस के बहाने नए सियासी पन्ने बनाने की कोशिस की जा रही है। बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री के विवादित बोल के बाद उत्तर प्रदेश में भी स्वामी प्रसाद मौर्य भी पीछे नहीं रहे। एक बार फिर से मंडल बनाम कमंडल के नए वर्जन को सामने लाने की कवायद है।

from https://ift.tt/Or7TEnF https://ift.tt/UHwC2Ov