कोरोना से अभी कितना खतरा? एक्टिव मामले 50 हजार पार, 14 राज्यों में मौतें, क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
नई दिल्ली : देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। छह महीने में पहली बार,देश में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 11 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना से एक दिन में 29 लोगों के मौत हुई है। इसमें से 14 राज्यों में कम से कम एक मौत हुई है। देश में पिछली बार भारत में कोविड से 20 या उससे अधिक मौतें पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थीं। देश के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने के पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत को पार कर गया है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29% है। इन सब के बावजूद अभी तक किसी भी तरह का नया प्रतिबंध लगाने की कोई भी योजना नहीं है।
from https://ift.tt/xyoi415 https://ift.tt/L8dJzGX
from https://ift.tt/xyoi415 https://ift.tt/L8dJzGX