बस 8-10 दिन और... फिर कोरोना की रफ्तार पर लग जाएगा ब्रेक, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
नई दिल्ली: देश में चौबीस घंटों में कोविड के नए मामलों में 2000 से ज्यादा का उछाल दिखा, लेकिन अब भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जब भी केस बढ़ते हैं तो देखने में आया है कि वायरस एक महीने में अपने चरम पर होता है। इस हिसाब से 20 दिन का वक्त बीत चुका है और अनुमान है कि 8 से 10 दिन कोविड के मामलों में और इजाफा होगा, पर उसके बाद केस कम होने शुरू हो जाएंगे। कहा जा सकता है कि कोविड अभी एंडेमिक स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इस चरण में बीमारी स्थानीय बनकर रह जाती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि बीमारी का खात्मा हो गया है। बचाव के उपायों पर आगे भी ध्यान देना होगा।
from https://ift.tt/BQgj8lS https://ift.tt/3ka2TFO
from https://ift.tt/BQgj8lS https://ift.tt/3ka2TFO