Top Story

Ambedkar Jayanti 2023: प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण में दिख रहा है डॉ. आंबेडकर के सपनों का भारत

आज राष्‍ट्र डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती मना रहा है। यह एक विशेष अवसर इसलिए भी है, क्‍योंकि आंबेडकर ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे पूरा करने में भारत सरकार की कोशिश नजर आ रही है। मानव केंद्रित विकसित भारत, गुलामी के सभी चिह्नों से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता, एकजुटता और नागरिक कर्तव्यों के पालन जैसे प्रधानमंत्री के पंच प्रण में भी डॉ. आंबेडकर का प्रतिबिंब है

from https://ift.tt/WvnN4p8 https://ift.tt/OjTzQUW