Top Story

एक गलती से बच गए तो फायदा ही फायदा करेगी ये एक्सरसाइज, जानें सही तरीका

अपर बॉडी की स्ट्रेंथ और स्टेबिलिटी के लिए शोल्डर की मजबूती जरूरी है। कमजोर कंधे वाले लोगों का पोस्चर काफी जल्दी बिगड़ जाता है और उनकी शारीरिक ताकत में भारी कमी देखी जाती है। इसलिए शोल्डर वर्कआउट काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।फेस-पुल एक्सरसाइज भी एक शोल्डर एक्सरसाइज है। जो बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये वो काम करती है, जो दूसरी एक्सरसाइज नहीं कर पाती हैं। मगर अधिकतर लोग इसे करने का सही तरीका नहीं जानते। इसे गलत परफॉर्म करने पर कोई फायदा नहीं मिलता है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/6rQH53S
via IFTTT