शिवकुमार यादव के जन्मदिन पर कोल मज़दूरों ने कन्हान के कांद्री नागपुर में किया भव्य आयोजन।
गुढ़ीअम्बाड़ा/नागपुर -- कोयला मज़दूरों के सबसे लोकप्रिय नेता तथा कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव का जन्मदिन कोयला क्षेत्र से जुड़े मज़दूरों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दिन वेकोलि में कई स्थानों पर एच.एम.एस. यूनियन तथा कोयला क्षेत्र से जुड़े मज़दूरों ने जन्मदिन समारोह का आयोजन किया और केक काटकर शिवकुमार यादव का जन्मदिवस मनाया। जिसमें कि नागपुर क्षेत्र अंतर्गत लगभग ज़्यादातर स्थानों पर शिवकुमार स्वयं शामिल हुए और अपने शुभ चिंतकों से बधाइयाँ प्राप्त की।
उपरोक्त सम्बंध में आयोजित सबसे मुख्य आयोजन कन्हान (कांद्री, नागपुर) में संध्याकाल में आयोजित हुआ जो कि कामठी/गोंडेगाँव उपक्षेत्र के जाँबाज़ साथियों और शिवकुमार यादव को चाहने वालों के द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में वेकोलि के लगभग सभी दस क्षेत्रों (महाराष्ट्र/मध्य प्रदेश राज्य) से शिवकुमार यादव के चाहने वाले तथा कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के पदाधिकारी, साथीगण एवं राजनीतिक गलियारों की मशहूर हस्तियों ने उक्त समारोह में शामिल हो शिवकुमार यादव को जन्मदिन की बधाई एवं शुभेच्छाएँ प्रदान की।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सैकड़ों मज़दूर साथियों ने इस मौके पर कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नये मज़दूर साथी रहे जिन्होंने अभी तक किसी भी संगठन की सदस्यता ग्रहण नहीं की थी।
कांद्री कन्हान स्थित नवदुर्गा लॉन में मज़दूरों द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के फ़्रांसिस दारा (केंद्रीय महामंत्री), ब्रिजेश सिंह (वेकोलि कल्याण मण्डल सदस्य), महँगी यादव, सैयद सरफ़राज़(वेकोलि सेफ़्टी बोर्ड सदस्य), बंडू भाऊ तागड़े, सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष/महामंत्री, सभी क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारीगण, सुरेश द्विवेदी(क्षेत्रीय समन्वय समिति सदस्य) साबिर सिद्दीक़ी, गुणवंता लंजेवार, राजेंद्र साबड़े(क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य, नागपुर क्षेत्र), राकेश यादव(कार्याध्यक्ष,नागपुर क्षेत्र) चंद्रभान सिंग के अलावा *कन्हान क्षेत्र से सुखराम सैय्याम,मनोज ठग, मनोज राय, राम सिंह, गुरुप्रसाद, रितेश राय, बंटी कहार,तौसीफ सिद्दीकी* सहित सैकड़ों एचएमएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.