Top Story

मनु पिल्लई का लेख: मुगलों पर चैप्टर हटाए जा रहे... तब तो इतिहास में हीरोज गिने चुने मिलेंगे

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT ने 12वीं की अपनी इतिहास की किताबों से मुगलों से जुड़े अध्याय हटा दिए हैं। एक तर्क दिया जा रहा है कि पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कुछ इसे अलग ही तरह से बता रहे हैं। ऐसे में एक इतिहासकार ने महत्वपूर्ण तथ्यों की ओर ध्यान खींचा है।

from https://ift.tt/rVI9uFh https://ift.tt/OjTzQUW