आफत बना COVID XBB 1.16 variant, 10 लक्षणों को गलती से भी न करें नजरअंदाज
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कुल एक्टिव केस बढ़कर 40 हजार से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना वायरस के मामलों की पॉजिटिविटी रेट 3.65% के आसपास बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का सब-वेरिएंट XBB 1.16 वर्तमान में तेजी से फैल रहा है।नए वेरिएंट एक्सएक्सबी 1.16 के आने के बाद लक्षणों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है उदाहरण के लिए एक्सएक्सबी 1.16 के क्या लक्षण हैं, क्या कोरोना के लक्षण बदले हैं, कोरोना के नए लक्षण क्या हैं आदि। आपको मालूम होना चाहिए कि कोरोना के क्लासिक लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू के समान हैं। कोरोना के आमतौर पर देखे जाने वाले लक्षण ज्यादातर श्वसन पथ से संबंधित होते हैं।ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार, कोरोना के सामान्य लक्षण गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींकना, कफ के बिना खांसी, सिरदर्द, कफ के साथ खांसी, कर्कश आवाज, मांसपेशियों में दर्द और सूंघने की क्षमता कम होना आदि हैं। नए वेरिएन्ट्स के आने के बाद क्लासिक लक्षणों का पैटर्न अब बदल गया है, इन दिनों मरीजों में कुछ असामान्य लक्षण भी देखे गए हैं। चलिए जानते हैं-
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/gtN4LiE
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/gtN4LiE
via IFTTT