मौसम अपडेट: पांच राज्यों में लू पर IMD का अलर्ट, दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से राहत
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को अगले कुछ दिन तो भीषण गर्मी से राहत रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिन तक छिटपुट बारिश की संभावना है। हल्की बूंदाबांदी ने तपा रही लू से राहत दिलाई है। हालांकि, देश के अधिकांश हिस्से इतने खुशकिस्मत नहीं। IMD ने रविवार को लू पर चेतावनी जारी की। पांच राज्यों में लू की स्थितियां बन रही हैं। पंजाब और हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को भीषण लू का प्रकोप रहेगा। बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अगले चार-पांच दिन लू के थपेड़े झुलसाएंगे। मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री तापमान होने पर लू की घोषणा की जाती है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख में मंगलवार और हिमाचल प्रदेश में 18, 19 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। लू और मौसम से जुड़ा हर अपडेट देखिए।
from https://ift.tt/CKOjvmn https://ift.tt/pPh1CTf
from https://ift.tt/CKOjvmn https://ift.tt/pPh1CTf