Top Story

इस साल इंद्रदेव रहेंगे मेहरबान, झमाझम बरसेंगे मॉनसून, IMD की भविष्यवाणी पढ़िए

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को मॉनसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। अनुमान में बताया गया है कि इस साल भी मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। मॉनसून के चार महीनों (जून से सितंबर) में देश भर में 83.5 एमएम बारिश होने की संभावना जताई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि जून-जुलाई में अच्छी बारिश होगी, जबकि अगस्त-सितंबर में अल नीनो का असर दिख सकता है। इससे इन दो माह में बारिश के कम होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले कंपनी स्काईमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि इस साल बारिश सामान्य से कम रहने की संभावना है।

from https://ift.tt/O21D9Pz https://ift.tt/8lM9zoF