पेशाब की थैली कमोर पड़ने की ये हैं 4 निशानियां
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि जोर से छींकते-खांसते या हल्का सा झटका लगने पर अचानक यूरिन निकल आया हो। यह समस्या काफी कॉमन है और महिलाओं में तो यह अक्सर देखी जाती है। यह कई बार शर्मिंदगी का भी कारण बनती है। मेडिकल की भाषा में हम इस बीमारी को यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस कहते हैं, जिसमें न चाहते हुए भी ब्लैडर में स्टोर यूरिन अपने आप ही निकल जाता है। मिश्का आईवीएफ सेंटर की कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट, इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट और कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रूचि भंडारी कहती हैं, 'व्यायाम करने, छींकने, खांसने या जोर से हंसने के दौरान जब यूरिन लीकेज की समस्या आती है, तो इसे कमजोर पेल्विक फ्लोर के सबसे आम लक्षणों में से एक माना जाता है। पेल्विक फ्लोर मासपेशियों का एक ग्रुप होता है, जो मूत्राशय, गर्भाशय और आंत्र को सहारा देता है। जब ये मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, तो वे इन अंगों को ठीक से सहारा नहीं दे पाती हैं, और हल्का सा दबाव पड़ने पर यूरिन लीकेज की समस्या हो जाती है।' चलिए जानते हैं वो 4 संकेत जो बातएंगे कि आपका ब्लैडर कमजोर हो चुका है।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/W3gpaYK
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/W3gpaYK
via IFTTT