16000 हार्ट सर्जरी करने वाले डॉ. की Heart Attack से मौत, युवाओं में हार्ट अटैक की 7 वजह
डॉक्टर गौरव गांधी एक ऐसा यंग कार्डियोलॉजिस्ट जिसने महज 41 साल की उम्र में 16,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की और बहुत से लोगों की जान बचाई। लेकिन जब मुसीबत खुद पर आई, तो वो अपनी जान नहीं बचा सके। उनका दिल का दौरा (Heart Attack से निधन हो गया है। TOI की एक खबर (Ref) के अनुसार, गुजरात के फेमस डॉक्टर गांधी अपने घर में बाथरूम के पास गिर गए थे। उन्हें जीजी अस्पताल में ले जाया गया और अस्पताल पहुंचने के 45 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई। जाहिर है कम उम्र में उनकी मृत्यु से सभी अचंभित हैं और सभी के दिमाग में बस एक ही सवाल उठ रहा है और परेशान कर रहा है कि आखिर युवाओं में हार्ट अटैक के मामले इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं? पिछले कुछ सालों में कई यंग सेलिब्रिटी हार्ट अटैक से अपनी जान गवा चुके हैं।(फोटो साभार: TOI)
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/pX45FlW
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/pX45FlW
via IFTTT