33 साल का बंदा अपनी हाइट से था दुखी, फिर इस तरीके से हो गया 6 फीट 7 इंच लंबा
लोगों को लगता है कि लंबी हाइट होने से पर्सनालिटी ज्यादा दमदार लगती है। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका कद लंबा हो। दो बेटियों के पिता और 33 साल के बॉडी बिल्डर Brian Sanchez को भी अपनी हाइट कम लगती थी। जिसके बाद उन्होंने हाइट बढ़ाने के लिए एक खास तरीका अपनाया।'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, 6 फीट लंबे बॉडी बिल्डर को अपने पैर अनुपात में छोटे लगते थे। जिसके लिए उन्होंने 88 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करके पैर लंबे करने वाली सर्जरी करवाई। इससे उन्हें फायदा मिला और ऑपरेशन से रिकवर होने के बाद उनका कद 6 फीट 7 इंच लंबा हो गया।हाइट बढ़ाने के लिए लेकिन आपको दर्दनाक सर्जरी करवाने और इतना सारा खर्चा करवाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप नेचुरल तरीके से भी हाइट बढ़ा सकते हैं। पहले जान लेते हैं कि आपकी हाइट बढ़ना किस चीज पर टिका होता है?(Photo Credit: Instagram/gotmykneesdone)
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/fnFGlEw
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/fnFGlEw
via IFTTT