Top Story

साइलेंट हार्ट अटैक के 4 लक्षण: सांस लेने में कठिनाई, थकान, उल्टी और चक्कर



विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दिल की बीमारी के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। आजकल स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति अचानक दम तोड़ देता है, जिसके पीछे साइलेंट हार्ट अटैक भी हो सकता है। यह हार्ट अटैक बिल्कुल चुपके से आता है और रोजमर्रा के काम कर रहे व्यक्ति के लिए घातक बन सकता है।हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (ref.) बताता है कि गर्मी बढ़ने पर दिल को भी ज्यादा काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से उसपर प्रेशर बढ़ता जाता है। इस प्रेशर से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर तनाव पड़ता है, जिससे साइलेंट हार्ट अटैक भी आ सकता है।

साइलेंट हार्ट अटैक उसे कहा जाता है, जब मरीज में उसके लक्षण दिखाई नहीं देते। ये लक्षण इतने हल्के होते हैं कि मरीज इन्हें नजरअंदाज कर देता है और खतरनाक स्थिति को बुलावा दे सकता है। आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं।

हार्ट अटैक में सांस लेने में दिक्कत होती है। लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक में यह समस्या काफी हल्की महसूस होती है। इसमें ऐसा लगता है कि आपका सांस किसी वजह से चढ़ने लगा है। इसे नजरअंदाज ना करें।

हार्ट अटैक का दर्द अचानक और तेज हो सकता है। लेकिन अगर आपको सीने में भारीपन महसूस होता है तो यह भी साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। इसमें सीने में दबाव और चुभन भी हो सकती है।

हार्ट अटैक के दौरान दिल से जाने वाला खून प्रभावित होता है। जिसकी वजह से आसपास के अंग हाथ, कमर, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द या असहजता हो सकती है।

अगर आपको ठंडा पसीना निकलना, जी मिचलाना या उल्टी आने जैसा महसूस हो तो यह साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। बिना देर किए आसपास मौजूद अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/g7Ez6YG
via IFTTT