Top Story

शरीर को कूड़ादान बना देगा हाई यूरिक एसिड, न्यूट्रिशनिस्ट के 5 उपाय निकाल देंगे गंदगी

यूरिक एसिड एक गंदा पदार्थ है, जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। सीफूड, शराब और जानवरों के जिगर में प्यूरीन बहुत ज्यादा होता है, जो यूरिक एसिड बढ़ाते हैं। जैसे ही बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल खतरनाक होने लगता है, वैसे ही किडनी की पथरी, गठिया का खतरा बढ़ जाता है।हाई यूरिक एसिड के लक्षण कौन-से हैं? इस गंदगी के बढ़ने के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपको उससे किडनी की पथरी हुई है या गठिया रोग। जैसे जोड़ों में दर्द, जोड़ों में अकड़न, घुटना मुड़ ना पाना, जोड़ों में सूजन, निचली कमर में दर्द, जी मिचलाना, पेशाब में दर्द, पेशाब में खून आना आदि।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/MAG7Fe9
via IFTTT