70 साल की मां पर बेरहमी से बेटे ने बरसाई लाठियां, मां ने फिर भी नहीं की पुलिस से शिकायत
छतरपुर में 70 साल की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला कोई और नहीं, उसी का बेटा है। युवक ने सरेराह मां को लाठियां मारी। जब वह जान बचाने के लिए भागी, तब भी बेटा उसकी पीठ पर वार करता रहा। महिला जमीन पर गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया।
घटना गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव में 2 जून की है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। महिला ने बेटे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित सांघी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ताबड़तोड़ बरसाता रहा लाठियां
वायरल हो रहे 41 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में लट्ठ लेकर एक बुजुर्ग महिला को धकेलता हुआ जा रहा है। कुछ देर बाद वह महिला को धक्का देता है फिर लट्ठ मारना शुरू कर देता है। वह एक के बाद एक तीन लट्ठ मारता है। तभी महिला बेसुध होकर गिर पड़ती है। इसके बाद आसपास मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वे युवक को दूर करते हैं और महिला को उठाने की कोशिश करते हैं।
मामले में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने कहा कि वीडियो गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव का बताया जा रहा है। जिसके बारे में गौरिहार थाने से जानकारी ली है। महिला का नाम मरगी बाई (70) और उसके बेटे का नाम खिलावन उर्फ बग्गा है। महिला की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन एक मां के साथ उसके बेटे का इस तरह से लाठियों से प्रहार करना उचित नहीं है। थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि गांव में विवेचक को भेजकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।