Bhopal: बाइक समेत कुएं में गिरे दो युवक, एक को बचाया

Bhopal: रातीबड़ क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक हादसा हो गया। बाइक से जा रहे दो युवक वाहन समेत एक कुएं में जा गिरे। बताया जा रहा है कि युवक खजूरी सड़क से भोपाल की ओर आ रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। युवक शराब के नशे में धुत थे। कुआं करीब 20 फीट गहरा है। सूचना मिलने पर पुलिस और एनीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने एक युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया है। युवक बुरी तरह घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है। मौके पर रातीबड़ थाने में पदस्थ एसआइ कर्मवीर सिंह स्टाफ के साथ पहुंचे।
from https://ift.tt/D8rsHmq Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh
from https://ift.tt/D8rsHmq Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh