Bhopal News: आगजनी, बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने आपदा मित्रों को किया जा रहा तैयार
शहर में आगजनी, बाढ़ सहित अन्य आपदाओं से निपटने के लिए आपदा मित्रों को तैयार किया जा रहा है। इन्हें 26 जून तक विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को भी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में जिला सेनानी भोपाल रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। आने वाले वर्षा के मौसम में ये आपदा मित्र मुसीबत में लोगों की मदद करेंगे।
आपदा मित्र प्रशिक्षण के दूसरे दिन शरद यादव द्वारा बाढ़ के दौरान रेस्क्यू में उपयोग होने वाली वोट के बारे में विस्तार से बताया गया। वह किस तरह से खुलती है उसको कैसे जोड़ा जाता है। वहीं प्लाटून कमांडर जुग्गी लाल कोठारी द्वारा एसडीआरएफ में उपलब्ध उपकरणों का डेमो दिया एवं आपदा मित्रों को उपकरणों के विषय में जानकारी दी।नगर निगम की टीम ने आगजनी की घटना से कैसे बचाव करें इसकी विस्तार से जानकारी आपदा मित्रों को दी। साथ ही अग्निशमन यंत्र के बारे में बताया गया और किस तरह से रेस्क्यू किया जाता है इसका डेमो भी दिया गया।
हाल ही में हुई थी आगजनी की घटना
शहर में हाल ही में सतपुड़ा भवन में भीषण आगजनी की घटना हुई थी। जिसकी अब भी जांच चल रही है, जिसे बुझाने में नगर निगम, फायर ब्रिगेड, आर्मी, विमानपत्तन प्राधिकरण सहित अन्य टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। तब जाकर आग बड़ी मुश्किल से चौबीस घंटे बाद बुझ सकी थी। इसमें सतपुड़ा की चार मंजिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गई थीं। यदि इस तरह के प्रशिक्षण समय -समय पर दिया जाए और उपकरण बेहतर हो तो आग की घटना से तत्काल निपटा जा सकता है।