Top Story

मौसम बिगड़ने से पहले बजेगी फोन की घंटी, टीवी-रेडियो पर भी आ जाएगा अलर्ट




Weather Alert: बहुत जल्द आपको टीवी, रेडियो और अन्य कम्युनिकेशन माध्यम की मदद से खराब मौसम की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। अभी टेक्स्ट मैसेज की मदद से खराब मौसम का अलर्ट भेजा जाता है।

नई दिल्ली: अगर आपके शहर में मौसम खराब होने वाला है, तो इसकी जानकारी आपको पहले ही मिल जाएगी। देश में जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर खराब मौसम के बारे में चेतावनी संदेश प्रसारित किए जाएंगे और लोगों को सतर्क करने के लिए रेडियो पर गीतों को बीच में ही रोककर संदेश दिए जाएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और लू के बारे में अहम सूचनाएं प्रसारित करने के लिए मोबाइल फोन पर संदेश (टेक्स्ट मैसेज) भेजना शुरू किया है।

टीवी, रेडियो की मदद से भेजा जाएगा अलर्ट
अधिकारियों के अनुसार,लोगों को मौसम के बारे में जानकारी देने के लिए टीवी, रेडियो और अन्य संचार माध्यमों की मदद ली जाएगी। ताकि लोग पहले से अलर्ट हो सकें। एनडीएमए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘टेक्स्ट आधारित सिस्टम प्रोजेक्ट के पहले चरण का हिस्सा है। दूसरे चरण में टीवी, रेडियो और अन्य माध्यमों को लाया जा रहा है जिसे साल के अंत तक लागू किया जाएगा।’

कई एजेंसियों के शामिल किया जाएगा
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन की मदद से एनडीएमए का उद्देश्य टेक्स्ट आधारित चेतावनियों की सीमाओं को पार करना है। टेक्स्ट मैसेज से पहले एनडीएमए ‘नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल’ और मोबाइल ऐप ‘सचेत’ के जरिए ऐसे अलर्ट जारी करता था। एनडीएमए ने संबंधित चेतावनियों से संबद्ध विभिन्न एजेंसियों को एक साथ लाने के लिए ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल बेस्ड इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम’ की कल्पना की थी। इन एजेंसियों में भारत मौसम विज्ञान विभाग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र और भारतीय वन सर्वेक्षण, अलर्ट देने वाली एजेंसियों और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को शामिल किया गया।

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में सफल प्रयोग के बाद 2021 में इस परियोजना के पहले चरण को देशभर में लागू करने की मंजूरी दी थी। एनडीएमए के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘यह दुनिया में ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल’ के नाम से सबसे बड़ा पूर्व चेतावनी कार्यक्रम है। लोगों को व्हाट्सऐप, ईमेल या एसएमएस समूहों में सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं है। आपको स्वत: ही अलर्ट मिलेगा।

स्थानीय भाषाओं में भेजा जाएगा अलर्ट
उन्होंने कहा कि संदेश स्थानीय भाषा समेत दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा जिसमें लोगों को आने वाले समय में खराब मौसम के बारे में सतर्क किया जाएगा तथा मोबाइल फोन ऐसे अलर्ट आने पर वाइब्रेट करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप टेलीविजन देख रहे हैं तो टीवी स्क्रीन पर चेतावनी संदेश प्रसारित होंगे और उसमें ऑडियो भी होगा। अगर आप रेडियो पर कोई गीत सुन रहे हैं तो उसे बीच में रोका जाएगा और चेतावनी प्रसारित की जाएगी। यह बहुत जल्द किया जाएगा।

from https://ift.tt/CB30xQE https://ift.tt/ZwsdxQV