कचरे में फेंक रहे हैं लाखों की दवा, पथरी निकालकर किडनी को साफ करती है ये चीज
आपने कभी न कभी भुट्टा जरूर खाया होगा। उसके छिलकों के साथ रेशम जैसे बाल भी निकलते हैं, जिसे सभी लोग फेंक देते हैं। लेकिन आपको कचरा दिखने वाली ये चीज शरीर के लिए वरदान है, जिसे 5000 साल पहले भी लोग इस्तेमाल करते थे। इससे आप किडनी साफ करके पथरी भी निकाल सकते हैं। जिसके लिए लोग लाखों की दवा या सर्जरी करवा लेते हैं। आइए इसके सभी फायदों के बारे में जानते हैं।नैचुरोपैथ डॉ. दीपिका ए भाटिया बताती हैं कि भुट्टे के बालों में पोटैशियम, कैल्शियम और विटामिन बी2, सी और विटामिन के जैसे प्रमुख पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। कोई एक्सीडेंट होने पर अगर खून रिसता रहता है तो भुट्टे का पानी देने से कंट्रोल हो जाता है। क्योंकि इसमें विटामिन-के पाया जाता है, जो खून के थक्के बनाने के काम आता है।
आपने कभी न कभी भुट्टा जरूर खाया होगा। उसके छिलकों के साथ रेशम जैसे बाल भी निकलते हैं, जिसे सभी लोग फेंक देते हैं। लेकिन आपको कचरा दिखने वाली ये चीज शरीर के लिए वरदान है, जिसे 5000 साल पहले भी लोग इस्तेमाल करते थे। इससे आप किडनी साफ करके पथरी भी निकाल सकते हैं। जिसके लिए लोग लाखों की दवा या सर्जरी करवा लेते हैं। आइए इसके सभी फायदों के बारे में जानते हैं।
नैचुरोपैथ डॉ. दीपिका ए भाटिया बताती हैं कि भुट्टे के बालों में पोटैशियम, कैल्शियम और विटामिन बी2, सी और विटामिन के जैसे प्रमुख पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। कोई एक्सीडेंट होने पर अगर खून रिसता रहता है तो भुट्टे का पानी देने से कंट्रोल हो जाता है। क्योंकि इसमें विटामिन-के पाया जाता है, जो खून के थक्के बनाने के काम आता है।
अगर आप पेशाब में जलन, लाल रंग का पेशाब आदि समस्याओं से परेशान हैं तो आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इसे यूरिन इंफेक्शन भी कहते हैं, जिससे राहत पाने के लिए भुट्टे के बाल की चाय बनाकर पी सकते हैं। यह हर्बल टी पुरुषों की प्रोस्टेट ग्लैंड को भी सही रखती है।
डॉ. दीपिका के अनुसार, भुट्टे के रेशे के अंदर कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं, जो शरीर का कामकाज बेहतर रखते हैं। खासतौर से इसमें इंसुलिन हॉर्मोन को कंट्रोल करने वाले गुण होते हैं, जो कि डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है।
के बालों से डायजेशन सही होता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। इसके साथ शरीर में वॉटर रिटेंशन में कमी आती है और टॉक्सिन कम होते हैं। ये सभी फायदे एकसाथ मोटापे से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/ifS9IvV
via IFTTT