पेशाब के माध्यम से कैंसर के लक्षण महसूस हों, तो आपको तुरंत अस्पताल जाना चाहिए
How To Identify Prostate Cancer: प्रोस्टेट कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जो पुरुषों के लिए जानलेवा बन सकती है। इसके इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें।
पुरुषों में प्रोस्टेट एक ग्रंथि होती है, जो सीमन के लिए फ्लूइड बनाती है। जब इसमें कैंसर बन जाता है तो वह प्रोस्टेट कैंसर कहलाता है। इसकी वजह से ब्लैडर और पेशाब की नली पर असर पड़ता है और यूरिन में कुछ बदलाव आने लगते हैं। जिन्हें प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण कहा जाता है।
पेशाब करने में दिक्कत
सीडीसी के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर के कारण पेशाब करने में दिक्कत आने लगती है। क्योंकि, ट्यूमर पेशाब की नली को दबा देता है।पेशाब की नली दबने से ही यूरिन का पूरा फ्लो निकल नहीं पाता है। जिसकी वजह से पेशाब की धार कम हो जाती है या फिर वो रुक-रुककर आने लगता है।
रात में पेशाब आना
प्रोस्टेट कैंसर के कारण ब्लैडर पर प्रेशर पड़ने लगता है। जिसकी वजह से ब्लैडर पूरा खाली नहीं हो पाता और रात में बार-बार पेशाब लगता है।पेशाब में जलन
प्रोस्टेट कैंसर की वजह से पेशाब करते हुए जलन या दर्द होने लगती है। हालांकि, यह यूरिन इंफेक्शन का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर को जरूर दिखाएं।कमर-कूल्हों में दर्द
चूंकि प्रोस्टेट ब्लैडर के पास स्थित होता है। इसलिए इसमें कैंसर होने से कमर, कूल्हे और पेल्विस में दर्द हो सकता है, जो हमेशा बना रहता है।स्खलन में दर्द होना
प्रोस्टेट का काम सीमन के लिए फ्लूइड बनाना है। इसलिए कैंसर के कारण स्खलन करते हुए मरीज को दर्द का सामना करना पड़ सकता है।from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/SlCRx4L