जिस मिलिटरी अकादमी को बनाने में दादा ने ईंटें ढोई थीं, पोता वहीं से आर्मी अफसर बनकर निकला
आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड में 373 नए कैडेट सेना में शामिल हुए। सेना में शामिल हुए कैडेट में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 63 कैडेट हैं। वहीं, बिहार से 33, हरियाणा के 32, उत्तराखंड के 25 और पंजाब के 23 कैडेट सेना में शामिल हुए। इसमें कैडेट शैनन शर्मा उत्तराखंड के ही देहरादून के पास के गांव का भी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News