Top Story

ओडिशा रेल हादसा : क्या है वह प्वाइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम? सीबीआई ढूंढ रही ओडिशा रेल हादसे का सच

नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ। रेलवे की शुरुआती जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी को हादसे की वजह बताया गया। इस गड़बड़ी की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में चली गई। बाद में रेलवे की तरफ से ट्रेन हादसे में लोको पायलट की गलती और प्रणाली की खराबी की संभावना से इनकार किया गया। साथ ही संभावित 'तोड़फोड़' और 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' और प्वाइंट मशीन से छेड़छाड़ का संकेत की भी बात सामने आ रही है। सीबीआई अब इस मामले की जांच कर सच खोजने में जुटेगी। ऐसे में सवाल है कि आखिर 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' सिस्टम और प्वाइंट मशीन क्या है?

from https://ift.tt/YOuoSs8 https://ift.tt/RFUmAIT