Top Story

गैस निकालने की दवा है इन दानों का शरबत, दर्द होगा खत्म, बढ़ेगी भूख

गैस का दर्द काफी गंभीर होता है, जो कई बार अस्पताल तक पहुंचा देता है। गैस दर्द की असली पहचान यह है कि ये शरीर के अंदर टहलता रहता है। इसे डॉक्टर की भाषा में ब्लोटिंग होना भी कहते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग दवा खाते हैं।गैस-ब्लोटिंग के लिए अब आपको दवा खाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ठेले पर बिकने वाले छोटे-छोटे दाने इसे गायब करने की ताकत रखते हैं। आपने इन्हें कई बार देखा होगा और इनका नाम फालसा है। न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने फालसा शरबत की रेसिपी भी बताई है, जो बड़े काम की है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/RhtS5D1
via IFTTT