शख्स की किडनी से निकाला गया दुनिया का सबसे बड़ा स्टोन...कैसे बनता है, क्या रखें ध्यान?

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान बना चुके हैं। 2004 में भारतीय डॉक्टरों द्वारा 13 सेंटीमीटर लंबा किडनी स्टोन निकाला गया था। तो वहीं पाकिस्तानी डॉक्टरों ने 620 ग्राम वाला भारी किडनी स्टोन निकाला।
इस किडनी स्टोन की लंबाई 13.372 (5.26 इंच) सेंटीमीटर है। डॉक्टरों ने बताया है कि इसका वजन 801 ग्राम है।
मरीज का नाम कोन्ज है। यह स्टोन उनकी दाहिनी किडनी में मौजूद था। श्रीलंका के कोलंबो के आर्मी अस्पताल में यूरोलॉजिकल टीम द्वारा इसकी पहचान की गई थी
गुर्दे की पथरी तब बनती है जब किडनी से बहुत ज्यादा कंसंट्रेट यूरिन पास होने लगता है। जिससे यूरिन में घुले हुए केमिकल किडनी के अंदर क्रिस्टलाइज्ड होने लगते हैं। यह बाद में पथरी का रूप लेने लगते हैं।
यह पत्थर 80% कैल्शियम के बने होते हें और कुछ कैल्शियम ऑक्सालेट तथा कैल्शियम फॉस्फेट से निर्मित होते हैं।
वे स्टोन जो साइज में 3 मिलीमीटर से ऊपर होते हैं, उन्हें निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ती है। स्टोन को तोड़ने के लिए साउंड वेव या छोटे से चीरे का इस्तेमाल होता है।
कैसे बचें किडनी स्टोन से
किडनी स्टोन से बचने के लिए सोडियम का लिमिट में सेवन करें। प्रति दिन 2 से 3 लीटर पानी पीने से छोटे स्टोन को पेशाब से निकालने में मदद मिल सकती है।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/3INlvVz
via
IFTTT
via