Top Story

हल्दी के प्रयोग से दांतों की जड़ों से हटेगा पीला टार्टर, बल्ब की तरह चमकेगी बत्तीसी


दांत आपकी मुस्कान में चार चांद लगाते हैं। सफेद चमकते मोती जैसे दांत आपकी ब्यूटी और कॉन्फिडेंस को और ज्यादा बढ़ाते हैं। कई बार खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से दांतों में पीलापन आ जाता है। जाहिर है पीले दांत आपके पूरी शक्ल को बिगाग सकते हैं। दांतों में पीलापन आपके द्वारा सेवन किए गए खाद्य पदार्थों से होता है, इसे मेडिकल भाषा में टार्टर या प्लेक कहा जाता है। यह जिद्दी प्लेक दांतों पर चिपक जाता है और कई बार जड़ों में घुसकर उन्हें खोखला और कमजोर कर देता है। इससे आपको दांतों में खून आना, मसूड़ों का कमजोर होना, पायरिया, दांतों में दर्द होना, मुंह से बदबू आना जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। ​दांतों का पीलापन कैसे दूर करें? दांतों को सफेद करने के उपाय कई हैं और उनमें एक सबसे सस्ता और असरदार उपाय हल्दी भी है। हल्दी का खाने के अलावा कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए औषधीय रूप में भी उपयोग किया जाता है। यहां तक कि दांतों को सफेद करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग करना सुरक्षित है और यह कुछ लोगों के लिए दांतों के अन्य उपचारों से बेहतर काम करता है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/adPKAst
via IFTTT