Top Story

Dindori News: एंबुलेंस नहीं मिली तो थैले में नवजात बेटे का शव लेकर बस से पिता ने किया 150 किमी का सफर

एक पिता को अपने बेटे का शव थैले में रखकर 150 किलोमीटर का सफर बस से करना पड़ा। जबलपुर जिला अस्पताल ने उसे शव वाहन देने से इनकार किया तो वह शव को थैले में रखकर बस में सवार हो गया। किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी क्योंकि उसे बस से उतारे जाने का डर था।

from https://navbharattimes.indiatimes.com