Top Story

Crime: 10 लाख रुपये और मोबाइल के लिए हत्या, ताऊ पर पर आरोप


Gwalior: ताऊ के घर रहकर व्यापार संभाल रहे भतीजे की मौत को लेकर हत्या का आरोप लगाया गया है। नवीन चक्रपाणी ने पुलिस को बताया भतीजे की हत्या 10 लाख रुपये के लिए की गई है। न तो उसके रुपये लौटा रहे और न उसका मोबाइल बता रहे हैं, जिसमें हत्या के राज छिपे हुए हैं।

यह है पूरा मामला

हाथरस निवासी नीरज चक्रपाणी ने शिकायत कर बताया भतीजा 28 वर्षीय शुभम शर्मा निवासी खेड़िहार आगरा, पिछले सात साल से ग्वालियर में रह रहा था। शुभम दूर के रिश्ते में ताऊ लगने वाले हरिशंकर शर्मा निवासी पाताली हनुमान के घर रहता था। हरिशंकर शर्मा का पतंजलि का काम है। हाल ही में शुभम के दादाजी ज्ञानवीर शर्मा ने जमीन बेची थी। हिस्से के रूप दस लाख रुपये मिले थे। शुभम ने यह रकम दादा से लेकर यह बोलकर गया था कि वह ताऊ के साथ व्यापार में लगाएगा और पार्टनर बन जाएगा। 18 मई को हरिशंकर शर्मा का फोन आया कि शुभम को ह्दयघात हुआ है। नीरज का कहना है कि वे लोग ग्वालियर के लिए निकल रहे थे तो फोन आया कि वह शुभम के शव को गांव खैरागढ़ लेकर आ पहुंचे। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसका शुद्धीकरण किया जा रहा था तो देखा कि उसके शरीर पर नील के निशान हैं। पूछताछ की तो हरिशंकर ने बताया कि वह कुर्सी से गिर गया था और उपचार के लिए बिरला अस्पताल में भर्ती किया था।

from https://ift.tt/pxD7bC2 Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh