Indore News: शहर में शुरू हो रही है ‘मैकेनिक आन काल’ सुविधा

Indore News: यदि आपके दोपहिया वाहन में कोई गड़बड़ी है या फिर आपकी उसकी सर्विसिंग करवाना चाहते हैं, तो अब चिंता की जरूरत नहीं। बस एक फोन कीजिए और आपके घर आएंगी महिला मैकेनिक। ये प्रशिक्षित मैकेनिक आपकी गाड़ी की जांच करेंगी और छोटी-मोटी गड़बड़ी को हाथोंहाथ सुधार देंगी। लेकिन यदि कोई बड़ी गड़बड़ी हुई तो उसे गैराज ले जाकर ठीक करेंगे। हां, सर्विसिंग पर गाड़ी ले जाने के लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। एक फोन काल पर ये महिला मैकेनिक आपकी गाड़ी सर्विसिंग के लिए ले भी जाएंगी। यह सुविधा 20 जून से शुरू होने जा रही है।
from https://ift.tt/pMG6q9E Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh
मैकेनिक आन काल
शहर में समान सोसायटी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर मैकेनिक के रूप में तैयार किया गया है। संस्था द्वारा 20 जून ‘मैकेनिक आन काल’ सुविधा आरंभ की जा रही है। शुभारंभ हिंदी साहित्य समिति भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डा. संध्या व्यास मुख्य अतिथि होंगीं तथा सामाजिक कार्यकर्ता सीए राजेन्द्र गोयल विशेष अतिथि होंगे। मैकेनिक आन काल के अंतर्गत टू व्हीलर के लिए टूल किट का विशेष बैग तैयार किया गया है। एक फोन पर महिला मैकेनिक इस टूल किट के साथ दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग के लिए पहुंच जाएंगी। वे इंजन आयल एवं अन्य जरूरी पार्ट्स भी अपने साथ रखेंगी।
from https://ift.tt/pMG6q9E Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh