विदेश में बैठे तीन बड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की मौत
Khalistani militant deaths reason: पिछले करीब दो महीनों में विदेश में बैठे तीन बड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की मौत हो चुकी है। भारतीय एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पुराने दहशतगर्दों से निजात पाकर नए खून की भर्ती करने में लगी है।
from https://ift.tt/ioRL7KO India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की टारगेटेड हत्या की गई। ठीक इसी तरह पिछले साल यहीं पर, 1985 कनिष्क आतंकी बम मामले में दोषी रिपुदमन मलिक, जिसे बाद में बरी कर दिया गया था, की गोलीबारी में हत्या की गई थी। इस साल मई से अब तक, विदेश में बैठे तीन बड़े खालिस्तानी आतंकियों की मौत हुई है। 6 मई को खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के मुखिया परमजीत सिंह पंजवार की कथित रूप से पाकिरूतान में हत्या कर दी गई। इससे खुफिया हलकों में यह शक बढ़ा कि कहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन सबके पीछे तो नहीं। ISI इन खालिस्तानी आतंकियों की लंबे समय से मदद करती आई है। संभव है कि अब पुराने खिलाड़ियों को ठिकाने लगाकर उनकी जगह नए खून को लाने का प्लान है।
from https://ift.tt/ioRL7KO India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News