Jagannath Rath Yatra 2023: उज्जैन, दो स्थानों से निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

रस्सियों के सहारे रथ खींचते हुए करीब पांच किलो मीटर दूर भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर लेकर आए। कार्तिक चौक से निकली खाती समाज की रथ यात्रा में पांच हजार से अधिक समाजजन मौजूद थे। इधर मंगलनाथ मार्ग स्थित मौनतीर्थ आश्रम में भगवान जगन्नाथ के रथचक्र नंदीघोष का भक्तों ने अभिषेक पूजन किया।
इस्कान मंदिर की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचे थे। सुबह 10 बजे भरतपुरी स्थित मंदिर से पांडुविजय की परंपरा से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा बलदेवजी की मूर्ति को विशेष वाहन से बुधवारिया चौराहा लाकर रथ में विराजित किया गया।
इसके बाद सुबह 11.30 बजे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव, राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। नारियल बदारा तथा स्वर्णिम झाड़ू से मार्ग को बुहारकर रथ यात्रा की शुरुआत की।
from https://ift.tt/02nzjJl Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh