Top Story

श्रावण में महाकाल दर्शन के लिए उज्जैनवासियों को मिल सकती है अलग द्वार की सुविधा

Mahakal Temple :नई व्यवस्था पर प्रबंध समिति की बैठक में होगी चर्चा। आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा।

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावण मास में उज्जैनवासियों के लिए अलग द्वार से प्रवेश की सुविधा प्राप्त हो सकती है। रविवार को हाेने वाली प्रबंध समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। विशेष द्वार से प्रवेश के लिए नगरवासियों को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया श्रावण मास की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित होगी।

इसमें दर्शन व्यवस्था तय की जाएगी। सामान्य दर्शनार्थी, वीआइपी तथा कावड़ यात्रियों के प्रवेश को लेकर निर्णय होगा। साथ ही उज्जैन में रहने वाले लोगों के लिए अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था पर भी निर्णय होगा। श्रावण महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के नामों पर भी प्रबंध समिति की बैठक में स्वीकृति की मुहर लगेगी।

महाकाल मंदिर में उज्जैन के लोगों को देशभर से आने वाले लोगों के साथ दर्शन की लंबी कतार में लगना पड़ता है। स्थानीय भक्त इस व्यवस्था से परेशान हैं। लंबे समय से यह मांग उठती आ रही थी कि मंदिर में उज्जैन के लोगों के लिए अगल से द्वार होना चाहिए, जहां वें अपना आधार कार्ड दिखाकर बिना किसी परेशानी के भगवान के दर्शन कर सकें।

इस मुद्दे को महापौर मुकेश टटवाल पिछली प्रबंध समिति में रख चुके हैं। इस पर सैद्धांतिक सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। महापौर ने बताया रविवार को होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय हो जाएगा।


from https://ift.tt/fdoOzS7 Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh