Mukhyamantri Vivah Yojana: सरकार ने विवाह योजना की डेट बढ़ाई, 55 हजार की मदद मिलती है
Mukhyamantri Vivah Yojana: सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारण मुख्यमंत्री विवाह योजना की तारीख को बढ़ा दिया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में लेटर लिखा है। इस योजना से शादी करने वाले जोड़े को सरकार की तरफ से 55 हजार रुपए की मदद मिलती है।
भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के रजिस्ट्रेशन की डेट का बढ़ा दिया गया है। जो लोग इस योजना के अंतर्गत विवाह करना चाहते हैं उन लोगों के लिए एक बार फिर से मौका मिला है। दरअसस, भोपाल स्थिति सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारण पंजीयन का काम पूरा नहीं हो पाया था जिस कारण से इसकी डेट बढ़ा दी गई है। शादी करने वाले जोड़े 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आग लगने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था जिस कारण से विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। जिसके बाद डेट बढ़ाने का फैसला किया गया था।
मध्यप्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके हितग्राहियों को फिर से मौका दिया है। हितग्राही 30 जून तक अपना रिजस्ट्रेशन करवा लें तभी उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा। 30 जून के बाद डेट बढ़ने की संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को लेटर लिखा है।
बता दें कि सतपुड़ा भवन में 12 जून को आग लग गई थी। कई दिनों के बाद आग में काबू पाया गया था। आग लगने के कारण कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। जिसके बाद विवाह पंजीयन के पोर्टल को बंद कर दिया गया था। विवाह पोर्टल बंद होने के बाद लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब 30 जून तक विवाह योजना के लिए पंजीयन होगा।
मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के लिए वर-वधु की आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 49000 रुपए चेक दिया जाता है जिससे वो अपनी नई गृहस्थी को अच्छे तरीके से बसा सकें। वहीं नगरीय निकाय, जनपद पंचायत को सामूहिक आयोजन करने के लिए 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के अंतगर्त शादी करने वाले जोड़े को सरकार की तरफ से 55 हजार रुपए की सहायता दी जाती है।
from https://ift.tt/XLsjMJO MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today