Top Story

यौन शोषण मामले में कोर्ट से राघवजी को राहत, मुरैना में बस हादसे में तीन की मौत

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को अप्रकृतिक यौन शोषण मामले में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। राघवजी के खिलाफ उनके एक कर्मचारी ने जुलाई, 2013 में एफआईआर कराई थी। इधर, शुक्रवार रात को ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस मुरैना में दुर्घटना का शिकार हो गई। ते रफ्तार बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई।

मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट ने एमपी के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को अप्राकृतिक यौन शोषण के मामले में राहत दे दी है। अदालत ने राघवजी के विरुद्ध दर्ज एफआईआर निरस्त कर दी है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण हैसियत रखने वाले व्यक्ति की छवि धूमिल करने के लिए प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर एफआइआर दर्ज करवाई गई। राघवजी के एक पूर्व कर्मचारी ने भोपाल के हबीबगंज थाने में उनके विरुद्ध सात जुलाई, 2013 को एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने स्वीकार किया कि उसने एक अन्य पीड़ित की मदद से वित्तमंत्री का छिपकर वीडियो बनाया था। सहमति के साथ एकांत में अप्राकृतिक यौन करने का वीडियो साजिश के तहत बनाया गया था।

मुरैना में ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत

शुक्रवार देर रात ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस मुरैना में हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टकराने के बाद बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना में 10 से ज्यादा यात्री घायल भी हो गए। हादसा देवपुरी बाबा मंदिर के पास नेशनल हाईवे 44 पर हुआ।

from https://navbharattimes.indiatimes.com