Khandwa: कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
Khandwa News : खंडवा, कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस की कोशिशों के बाद भी आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हो रही है। कार्यकर्ता से चर्चा करने के लिए रविवार को आए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त के कार्यक्रम में भी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गांधी भवन में एक-दूसरे पर कुर्सी फेंक कर हाथा-पाई करने लगे।
वरिष्ठ नेताओं की समझाइश पर यह मामला शांत हुआ भी नहीं था और वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद को होल्ड किए जाने की बात पर बहस हो गई और चुनाव में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी सार्वजनिक तौर पर दी जाने लगी। केंद्रीय नेता के समक्ष भी कांग्रेस कार्यकर्ता संयम नहीं रख सके। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस में एकजुटता को लेकर सवाल व चर्चा होने लगी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त प्रभारी मप्र कांग्रेस ने रविवार को जिला मुख्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक ली। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दत्त के साथ खंडवा जिला प्रभारी कैलाश कुंडल और सह प्रभारी सुभाष सिरसिया भी उपस्थित थे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा. मुनीश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी संजय दत्त ने जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर प्रातः 11 बजे जिले के वरिष्ठ नेताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित पूर्व विधायक,सांसद,प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की गई।
इसके पश्चात विधानसभावार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिले। गांधी भवन में शहर के कार्यकर्ताओं से भी वे शाम को मिले और उनके विचार और समस्याओं को जाना। उन्होने दोपहर 12 से एक बजे तक हरसूद विधानसभा क्षेत्र, एक से दो बजे तक मांधाता विधानसभा क्षेत्र, दो से तीन बजे तक पंधाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलें। ततपश्चात चार से पांच बजे तक खंडवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिले।
प्रदेश प्रभारी के लंच पर जाते ही नेता आपस में भिड़े
दोपहर में बैठक के दौरान दोपहर में प्रदेश प्रभारी दत्त व अन्य वरिष्ठ नेता लंच के लिए गांधी भवन से रवाना होते ही कांग्रेस के युवा और वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए। पहले पंधाना के कार्यकर्ता और मुन्नु बाऊजी के बीच झूमाझटकी और कुर्सी की फेंका-फेंकी हुई।
वहीं कुछ समय बाद कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुके और हाल में ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनाने के बाद हटाए गए मोहन ढ़ाकसे और वरिष्ठ मुस्लिम नेता सलीम पटेल के बीच पद को लेकर कहा सुनी के बाद पटेल के समर्थक भड़क गए। दोनो के बीच चुनाव में देख लेने तक की बात सार्वजनिक रूप से कहने पर कांग्रेस की गुटबाजी फिर उजागर हो गई।
प्रभारी ने इस दौरान कहा कि गांधी भवन में बैठक में विधानसभा का प्रत्याशी तय करने नहीं आया हूं आप मुझे अभी अपना बायोडाटा ना दें आप तो संगठन कहां कमजोर है और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए क्या अच्छे कदम उठा सकते हैं यह राय दें। आपकी इस राय को चर्चा करके जो भी संगठन के हित में निर्णय होंगे वह लिए जाएंगे। इस अवसर पर शहर से साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता गांधी भवन में उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में जब तय हो गया है कि भाजपा की सरकार जा रही है तो यह मुख्यमंत्री झूठे वादे, झूठे जुमले दे रहे हैं कि मैं महिलाओं को 3000 प्रति माह दूंगा ,भले ही आप आसमान और चंद्रमा प्रॉमिस कर दो जब आपको जाना ही है तो जनता आप पर क्यो विश्वास करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का विश्वास खो चुके है।
प्रभारी दत्त ने बताया कि जिस तरह हमने कर्नाटक,हिमाचल, राजस्थान ,छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद जो वादे जनता के साथ किए थे वह पूरे किए हैं इसलिए हमें मध्यप्रदेश में भी जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और जनता के सहयोग से मध्यप्रदेश में भी हम सरकार बनाएंगे और जो वचन मध्यप्रदेश में कांग्रेस देगी वह सरकार बनने पर पूरा भी करेंगे। उन्होंने संगठन में विस्तार को लेकर बताया कि संगठन में जो भी पद खाली है उसे हाईकमान से बात कर जल्द भरे जाएंगे।