कौन था 1990 के दशक का सबसे महंगा हीरो, कौन था बॉलीवुड में NO-1
Highest Paid Bollywood Actors Of The 90s: आज अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई स्टार्स सबसे ज्यादा फीस वसूलते हैं. इनकी कमाई करोड़ों में है, यही नहीं ये फिल्म की कमाई में अपना परसेंट भी लेते हैं. हालांकि, ये 90 के दशक में भी ये सितारे अच्छी फीस वसूलते थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर का नाम जानकर आपको हैरान हो जाएंगे.
1990 से 1999 हिंदी सिनेमा के सबसे अच्छे दौर में से एक रहा. इस दौर में जहां नए कलाकारों ने पैर जमाना शुरु किए, वहीं 70-80 के कई कलाकारों को ये समझ आ गया था कि नई पीड़ी को टक्कर देने के लिए कुछ तो अलग करना होगा. गोविंदा, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, सनी देओल समेत तीनों खान और अक्षय कुमार- अजय देवगन भी अपने हुनर को दिखा रहे थे. उस दौर में शाहरुथ, सलमान, गोविंदा सहित 9 स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों को लोग दीवाने हुए करते थे. आज अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई स्टार्स सबसे ज्यादा फीस वसूलते हैं. इनकी कमाई करोड़ों में है, यही नहीं ये फिल्म की कमाई में अपना परसेंट भी लेते हैं. हालांकि, ये 90 के दशक में भी ये सितारे अच्छी फीस वसूलते थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर का नाम जानकर आपको हैरान हो जाएंगे.
सुनील शेट्टी यानी 'बॉलीवुड के अन्ना'. सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने मोहरा, भाई, रक्षक, बॉर्डर, दिलवाले सहित कई फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौर में उनकी फीस लगभग 20 लाख हुआ करती थी. फाइल फोटो
सलमान खान का आज अपना प्रोडक्शन हाउस है. साल में एक से दो फिल्मों में नजर आने वाले भाईजान 1990 से 1999 के दौर तक एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये फीस के रूप में लेते थे. फाइल फोटो. फाइल फोटो
अजय देवगन ने 'दिलजले', 'जान', 'जिगर', 'जंग', 'विजयपथ', 'हम दिल दे चुके सनम', 'इतिहास' और 'कच्चे धागे' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 90 से 1999 तक वह एक फिल्म के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करते थे.
किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत इसी दौर में की. 90 के दशक में उन्होंने एक रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उस दौर की हर दूसरी फिल्म में शाहरुख 'राहुल' का किरदार निभाते नजर आते थे. 90 के दशक में वह एक फिल्म के लिए करीब 30 लाख फीस के तौर पर लेते थे.
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में पहचान बनाने वाले एक्टर आमिर खान ने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है. 90 के दशक में भी उनकी फिल्में खूब कमाई की. रिपोर्ट्स की मानें तो वह 30-35 लाख रुपये चार्ज करते थे.
अक्षय कुमार भले ही आज कॉमेडी और सीरियस फिल्में कर रहे हों. लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री एक एक्शन हीरों के रूप में हुई थी. उनकी एक्शन फिल्में 90 के दशक में खूब कमाई करती थी. शुरुआती दौर में तो वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन फिर जब फिल्में चलीं तो उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय उस वक्त तीनों खानों से ज्यादा फीस वसूलते थे. उनकी फीस करीब 30-40 लाख रुपये थी.
90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गोविंदा का नाम आता है. गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार हैं. उनके शानदार डांस स्टेप्स, एक्शन और कॉमेडी के ओवरडोज ने उन्हें हीरो नंबर 1 बना दिया था. साल 1986 में उनकी पहली फिल्म ‘इल्जाम’ रिलीज हुई. फ़िल्म 'लव 86' से जो उन्हें कामयाबी मिलनी शुरू हुई तो 90 का दशक आते-आते वो इंडस्ट्री में छा गए. उन्होंने 'हीरो नं वन', 'राजा बाबू' जैसी कई फिल्में की. उस दौर में वह सबसे ज्यादा फिल्म करने वाले एक्टर बने. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 60 लाख रुपये एक फिल्म का चार्ज करते थे.
बाबा के नाम से 90 के दशक में घर-घर में पहचान बनाने वाले संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है. ये दौर उनका था. फिल्म में लीड रोल हो या निगेटिव हर रोल में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. उनकी फिल्मों की बात करे तो 90 के दशक में संजय दत्त 'सड़क', 'साजन', 'नाम', 'खलनायक’, 'वास्तव: द रियलटी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौर में वह 80 लाख रुपये चार्ज करते थे.
सन्नी देओल वो नाम है, जो 90 से 1999 के दौर में सबसे ज्यादा फीस लिया करते थे. 90 के दशक में सबसे चर्चित एक्टर थे. उनकी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में सुबह से रात तक लंबी-लंबी लाइने लगी रहती थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सन्नी देओल 90 के दशक में सभी एक्टर से ज्यादा फीस वसूलते थे. सनी देओल ने फिल्म 'बॉर्डर' के लिए 90 लाख रुपये चार्ज किए थे.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UX9zYEy